मऊ: दुबारी के जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बुधवार को पहसा और अहिरूपुर के बीच इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. वहीं फाइनल मैच में अहिरूपुर की टीम ने दुबारी की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस मौके पर सपा नेेता और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रमणि यादव गुड्डू ने फीता काटकर इस फाइनल मैच का उद्घाटन किया. मैच जीतने पर उन्होंने अहिरूपुर की टीम को ट्रॉफी सौंपी. इस मौके पर सपा नेता चंद्रमणि यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए. साथ ही ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने से खेल को बढ़ावा मिलता है. इस मौके पर उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉपी और पुरस्कार से सम्मानित किया.