मऊ: जिले के कटघरा शंकर बाजार में सुबह के समय एक ट्रक से फंसकर बिजली का खंभा गिर गया. इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, मधुबन-बेलथरा मार्ग पर कटघरा शकर तिराहे पर रोज सुबह भारी संख्या में लोग थोक और फुटकर सब्जी की खरीदारी करने पहुंचते हैं. इस दौरान यहां पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद होते हैं, जिससे सड़क पर भी जाम की स्थिति होती है. वहीं सुबह के समय सब्जी मंडी के पास ही सड़क से गुजर रहा एक ट्रक पोल से लटके तार में फंस गया. ट्रक पर ऊपर तक गन्ना लदा हुआ था और सड़क के बीचो बीच से तार लटक रहा था. ऐसे में ट्रक पर लदे गन्ने में तार फंस गया. वहीं ट्रक के साथ तार के खिच जाने से पोल टूटकर सड़क पर ही गिर गया. बिजली के तार के साथ ही पोल गिरने से सब्जी मंडी में अफरा -तफरी मच गई. हालांकि विद्युत संचार न होेने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.