मऊ: देश भर लगातार बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल ने बैठक कर अधिकारियों को बर्ड फ्लू से निपटने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने आबादी से सटे पोल्ट्री फार्मों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पक्षियों का रैंडम सैंपल लेने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि यह रोग प्रवासियों पक्षियों में ज्यादा पाए जाने की आशंका है, इसलिए कोई भी व्यक्ति प्रवासी पक्षियों को न खाए. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को वेबीनार से प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को बर्ड फ्लू के बारे में अवगत कराएं
जिलाधिकारी अमित बंसल ने बताया कि जनपद और तहसील स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई है. इस टीम को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट और एटी वायरल दवाओं का इस्तेमाल कर पक्षियों की कलिंग, टीकाकरण, पर्यवेक्षण, विसंक्रमण का कार्य पूरा करने को निर्देश दिया गया है.
जिले में बर्ड फ्लू को देखते हुए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. बर्ड फ्लू से संबंधित किसी भी जानकारी या सूचना के लिए मोबाइल नंबर 9415818414 पर संपर्क कर सकते हैं.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *