मऊ: जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके बेटे और बहु ने घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं खेत में उसकी गेहूं की फसल को भी जोत दिया. वहीं चार दिन से परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके छोटे बेटे ने उसके खेत में एक महीना पहले बोई गई गेहूं की फसल को जोत दिया है. साथ ही उसे घर से भी निकाल दिया है. ऐसे में वह इधर-उधर भटकने को मजबूर है.
महिला का आरोप है कि वह थाने में गई लेकिन वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. हर तरफ से परेशान महिला न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. यहां महिला ने एसपी को पत्रक सौंपा और न्याय की गुहार लगाई. वहीं जिलाधिकारी को भी महिला ने पत्रक सौंपते हुए मामले से अवगत कराया. बता दें कि महिला दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मुरादपुर की रहने वाली है.