मऊ: शनिवार को देश भर में कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हुई. इसी क्रम में मऊ जिले के चार केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. मऊ में स्थित इन चारों केंद्रों पर पहले दिन 400 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं पहले दिन जिले में सिर्फ 264 लोगों को ही टीका लगाया जा सका. टीकाकरण के दौरान जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी ने चारों केन्द्रों का भ्रमण करके जायजा लिया. बता दें कि पहले दिन 66 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा सका. जिले में टीकाकरण के लिए चार केंद्र बनाए गए थे. इनमें जिला संयुक्त चिकित्सालय, महिला जिला अस्पताल, घोसी और कोपागंज शामिल थे.
कहां, कितना हुआ टीकाकरण-
जिला महिला अस्पताल- 100 में से 55
जिला चिकित्सालय- 100 में से 74
कोपागंज स्वास्थ्य केंद्र- 100 में से 62
घोसी स्वास्थ्य केंद्र- 100 में से 73
जिला महिला अस्पताल- 100 में से 55
जिला चिकित्सालय- 100 में से 74
कोपागंज स्वास्थ्य केंद्र- 100 में से 62
घोसी स्वास्थ्य केंद्र- 100 में से 73