मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल किया गया था. एक तरफ जहां गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की वैन में आग लगा दी थी तो वहीं जातीय विवाद होने के चलते पड़ोस के गांव में भी जमकर बवाल मचाया था. इसी दौरान मृतक अरविंद के पक्ष से कुछ लोगों ने गांव के ही कैलाश सिंह पर हमला कर दिया था. इस हमले में कैलाश सिंह का हाथ-पैर भी टूट गया, जबकि उनके बेटे सुजीत सिंह को गंभीर चोटें लगी थीं.
वहीं इस हमले के बाद सुजीत सिंह के भाई उमाशंकर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. उमाशंकर सिंह की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मृतक अरविंद के चाचा शंभू राम, दुलारे राम, चंद्रकेस राम, प्रकाश राम और महेंद्र राम और अमरदीप राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि आगजनी और तोड़-फोड़ के मामले में पहले ही पुलिस ने करीब 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है.