मऊ: जिले में रेलवे स्टेशन पर कई आधुनिक कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर कई बदलाव भी किए जा रहे हैं. बता दें कि मऊ जंक्शन पर अब चार की जगह तीन प्लेटफार्म ही रह जाएंगे. इसका कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे स्टेशन पर लकड़ी के स्लीपर को बदलकर सीमेंट के स्लीपर लगाए जाएंगे. इससे ट्रेनें आसानी से तेज गति से चल सकेंगी.
मऊ जंक्शन यार्ड के लाइन नंबर तीन और चार में सीजर्स क्रासओवर समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में अब तीन नंबर ट्रैक से किसी ट्रेन को चार नंबर ट्रैक पर नहीं ले जाया जाएगा. वहीं यह काम पूरा होने के बाद मऊ जंक्शन पर सिर्फ तीन प्लेटफार्म ही रह जाएंगे.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मऊ जंक्शन पर प्लेटफार्म 2 और प्लेटफार्म 3 के बीच सीजर क्रॉस ओवर को खत्म किया जा रहा है. इसे हटाए जाने के बाद केवल प्लेटफार्म 2 का ही प्रयोग किया जाएगा.