मऊ: जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में तीन घरों से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने मंगलवार की रात ठाकुर गांव में तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात समेत नकदी रुपये भी चोरी कर लिए. वहीं चौथे घर में चोरी के इरादे से भी चोर घुसे, लेकिन घर वालों के जाग जाने की वजह से चोर फरार हो गए. अगले दिन चोरी वाले घरों में जब लोगों ने सुबह देखा तो पूरे इलाके में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.