मऊ: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था. हालांकि अनलॉक में कुछ कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. वहीं अब यात्रियों की समस्या को देखते हुए एक बार फिर ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आनंद विहार एक्सप्रेस के संचालन की जानकारी दी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आनंद विहार एक्सप्रेस को 24 जनवरी से दोबारा शुरू किया जाएगा.
रेलवे प्रशासन की ओर से मऊ-आनंद विहार टर्मिनस (05025) द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 जनवरी से शुरू की जा रही है. यह ट्रेन अपने पहले के निर्धारित समय पर हर रविवार और मंगलवार को चलाई जाएगी. इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनस से मऊ (05026) द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 जनवरी से हर सोमवार और शुक्रवार को चलायी जाएगी.