मऊ: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के लिए सुबह से ही आलाधिकारी पहुंचने लगे. इस दौरान अधिकारियों ने टीका लगवाया और लोगों को बिना संकोच के टीका लगवाने की बात कही. मऊ में सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर डीएम, एसपी और सीडीओ समेत अन्य चिह्नित लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.
डीएम अमित सिंह बंसल के साथ एसपी सुशील घुले, सीडीओ राम सिंह वर्मा और सीओ नगर नरेश कुमार ने टीका लगवाया. जिले के सभी आलाधिकारियों ने एक साथ पहुंचकर टीका लगवाया. साथ ही लोगों को टीका लगवाने के प्रति प्रेरित भी किया.
जिलाधिकारी ने कहा कि चिह्नित लोग समय पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं. कोरोना जैसी महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हम सब को सामने आना होना. डीएम अमित सिंह बंसल ने कहा कि टीका लगने के बाद भी लोगों कोरोना से बचाव के प्रति सावधानी बरतनी होगी. मास्क और दो गज की दूरी के साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देर्शों का पालन करना होगा. सभी अधिकारी तय गाइड लाइन का पालन करते नजर आए.