मऊ: विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता महेंद्र चौहान पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. उन्होंने चार दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर इस दौरान सपा नेता महेंद्र चौहान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे. विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन चार दिनों के अंदर सपा नेता महेंद्र चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे. बता दें कि बीते दिनों महेंद्र चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. इसको लेकर महेंद्र चौहान के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में ही मारपीट भी की गई थी.