मऊ: मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कई दुकानों पर छापेमारी की। शुक्रवार को डाक बंगला रोड घोसी में श्यामवृक्ष पटेल से भैंस के दूध का नमूना, मधुबन रोड घोसी में ब्रह्मदेव से मिश्रित दूध का नमूना, गुलाब गुप्ता के कस्बा खास घोसी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना लिया गया। इन नमूनों को जांच के लिए राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगर मिलावट पाई गई तो सम्बन्धित खाद्य कारोबारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जायेगी।