मऊ: डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 8वीं फेडरेशन कप महिला पुरूष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2021-22 का शुक्रवार को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन शारदा नारायन फ्यूचर फाउण्डेशन और शारदा नारायन इन्स्टीट्यूट आफॅ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज के बच्चो ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।
इस प्रतियोगिता में पहले दिन तीन मैच खेले गये। इसमें पहला मैच जम्मू-कश्मीर और बिहार के बीच खेला गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर ने बिहार को हरा दिया। दूसरा मैच बिहार और पाण्डुचेरी के बीच खेला गया, जिसमें बिहार ने जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच राजस्थान और झारखण्ड के बीच खेला गया, जिसमे राजस्थान ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक विजय राजभर ने इस मौके पर कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के आयोजक डा.संजय सिंह व सचिव साबिर खान की भूरी भूरी प्रंशसा किये। डॉ.संजय सिंह ने इस प्रतियोगिता में पुरूष और महिला वर्ग में भाग लेने वाली सभी टीमों जम्मू-कशमीर, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखण्ड और दिल्ली का स्वागत किया।