मऊ: मऊ रेलवे स्टेशन से रविवार को पहली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना होगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगेे। इससे पहले शनिवार को रेलवे अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया है।

विशेष सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 05139 मऊ-आनंद विहार को रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से रविवार की शाम 5:10 पर ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेेंगे। इस अवसर पर एमएलसी एके शर्मा, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी,डीआरएम वीके पंजीयर आदि मौजूद रहेंगे। यह ट्रेन मऊ जंक्शन से 5.10 बजे रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन औड़िहार, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर होते हुए सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी।

डीसीआई सिरनाम सिंह मीना ने बताया कि इस ट्रेन का शुभारंभ होने के बाद 19 फरवरी से नियमित किया जाएगा। यह ट्रेन मऊ जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को तथा आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को संचालित होगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *