मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पाक्सो एक्ट के एक आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। बता दें कि बढुआ गोदाम क्षेत्र के अहिलाद गांव का रहने वाला अरविंद साल भर से फरार चल रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर डुगडुगी बजाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। आरोपी पर धारा 82 और 83 की कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने आरोपी अरविंद के जमानतदारों सुदर्शन और मिश्रीलाल को भी तलब किया है।
बता दें कि आरोपी अरविंद पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले की विवेचना सरायलखंसी थाने के पिजड़ा चौकी में एसआई दल प्रताप सिंह के द्वारा की जा रही है। दुष्कर्म के आरोपी अरविंद के खिलाफ बाद में पास्को एक्ट की धारा बढ़ाई गई थी। दुष्कर्म की धाराओं में उसकी जमानता हो गई थी, लेकिन बाद में आई जांच रिपोर्ट में पीड़िता के नाबालिग होने पर इस मामले में पाक्सो एक्ट के तहत धारा बढ़ा दी गई थी।
अब आरोपी कोर्ट में हाजिर होकर जमानत नहीं करा रहा था। इसके चलते कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ धारा 82 और 83 का नोटिस जारी किया गया था। चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियों के साथ अरविंद के गांव में पहुंचकर डुगडुगी बजवाई और उसके घर पर नोटिस चस्पा कराया। आरोपी पर पहले की धाराओं के तहत उसकी जमानत लेने वाले दो जमानतदारों को भी कोर्ट ने तलब किया है।