मऊ: सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया है। वहीं मुख्तार अंसारी को यूपी लाने से पहले उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाी तेज कर दी है। मऊ जिले में मुख्तार अंसारी गैंग आईएस 191 के करीबी माफिया सुरेश सिंह के खिलाफ पुलिस ने मगलवार को कार्रवाई करते हुए उनकी भाभी प्रेमलता के नाम पर संचालित ईंट-भट्ठा और भारी मात्रा में कोयले को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर जब्त किया है। इसकी अनुमानित लागत करीब 28 लाख रुपये है। पुलिस की इस कार्रवाई से मुख्तार अंसारी ग्रुप से हड़कंप मच गया है।

माफिया मुख्तार असांरी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी माफिया सुरेश सिंह पुत्र स्व. लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ की भाभी प्रेमलता सिंह के नाम से थाना कोपागंज क्षेत्र के ग्राम टडियांव में अवैध रूप से ईंट-भट्ठा संचालित हो रहा था। एसडीएम घोसी के आदेश पर इस ईंट, कोयले समेत अवैध भट्टे क्रम में सीज किया गया। इस संपत्ति की कुल कीमत लगभग 28 लाख रुपये बताई जा रही है। बता दें कि सुरेश सिंह की कुल 4 करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपये के 26 विभिन्न प्रकार के वाहनों को अन्तर्गत धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट जब्त किया जा चुका है। इस तरह सुरेश सिंह की अब तक कुल 04 करोड़ 79 लाख 95 हजार रूपये की अवैध सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। बता दें कि सुरेश सिंह का वसूली गैंग डी-34 का सदस्य है तथा जनपद में वसूली माफिया के रूप में चिन्हित है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *