मऊ: रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई बांद्रा से मऊ जंक्शन के बीच अप्रैल माह में तीन दिन विशेष सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 09099/09100 विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 13, 20 और 27 अप्रैल को बांद्रा से मऊ के लिए प्रस्थान करेगी़, जबकि वापसी में यह ट्रेन 15, 22 और 29 अप्रैल को मऊ से मुंबई बांद्रा के लिए रवाना होगी।
इस ट्रेन के सभी कोट आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। वहीं यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
बता दें कि बांद्रा टर्मिनस-मऊ सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (09099) अप्रैल महीने में 13, 20, और 27 तारीख को मंगलवार के दिन बांद्रा टर्मिनल से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, आगरा कैंट, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, जंघई, मड़ियाहूं, जौनपुर, औड़िहार से होते हुए सुबह 9 बजे मऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं वापसी में सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (09100) तारीख 15, 22 और 29 अप्रैल दिन गुरूवार को मऊ से 19:00 बजे इसी रास्ते से प्रस्थान करेगी।