मऊ: जिले में एक बार फिर गोंड जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र न बनने का खामियाजा सहना पड़ा। दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर जाति प्रमाण पत्र न होने की वजह से गोंड जाति के लोगों का नामांकन नहीं हो सका। बता दें कि जिले के मधुबन तहसील में गोंड जाति के लोगों को अब तक अनुसूचित जाति/ जनजाति की श्रेणी में शामिल नहीं किया जा सका है, इसलिए इन्हें जाति प्रमाणपत्र भी जारी नहीं किया जा सका है। वहीं जाति प्रमाणपत्र न बन पाने की वजह से गोंड जाति के लोग पंचायत चुनाव में नामांकन नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे में गोंड जाति के लोगों ने शनिवार को मधुबन तहसीलदार कार्यालय के सामने जाति प्रमाम पत्र न बनने को लेकर प्रदर्शन किया। हालांकि कार्यालय पर तहसीलदार नहीं मिले, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेजा। बता दें कि गोंड जाति के लोग कई सालों से अनुसूचित जाति/ जनजाति में सम्मिलित होने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन वह अभी तक वंचित हैं। ऐसे में 29 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन से भी गोंड जाति के लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है।