मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए मछली ले जा रहे प्रधान प्रत्याशी को पकड़े जाने का मामला सामने आया है। पूरा मामला नासिरपुर ग्राम पंचायत का है, जहां महिला सीट आरक्षित होने पर नीलम नाम की महिला ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही है। वहीं पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रधान प्रत्याशी के पति और उसके समर्थकों को मछली के साथ पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि प्रधान प्रत्याशी का पति 30 पैकेट में मछली लेकर समर्थकों के साथ आ रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को देखकर महिला प्रधान प्रत्याशी का पति मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने उसके समर्थक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रधान प्रत्याशी से समर्थक से पूछताछ कर रही है। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने महिला प्रत्याशी, उसके पति सहित तीन समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें– वायरल वीडियो: मतदाताओं को पैसे देने के मामले में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज