मऊ: जिले में एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कोरोना से हुई मौत के बाद पूरे इलाके में कोरोना से दहशत का माहौल है। दरअसल मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के फरीदपुर धर्मा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी।
वहीं सोमवार को अचानक से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। अचानक तबीयत खराब होने के बाद नव निर्वाचित प्रधान अशोक राम को आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सोमवार की देर रात ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जहां ग्राम प्रधान की मौत की सूचना पाकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं क्षेत्र के लोगों में भी कोरोना का भय देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें– मऊ के चार गांवों में सम्पन्न हुआ मतदान, जानें सभी बूथों का हाल