मऊ: आगामी ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट जय नारायन सचान की अध्यक्षता में समस्त धर्म गुरुओं के साथ कोतवाली मऊ में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सीओ सीटी भी मौजूद रहे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने अपील करते हुए कहा कि ईद के त्यौहार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाएं।

उन्होंने कहा कि मस्जिदों में एक बार में केवल 5 लोग ही नमाज अदा करें। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए त्यौहार को मनाएं एवं ईदगाहों पर भीड़ इकट्ठा न करें। वहीं बैठक में समस्त धर्म गुरुओं ने भी इस बात को लेकर सहमति जताई कि वह अपने-अपने धर्म के लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएंगे।

साथ ही धर्मगुरुओं ने आश्वासन दिया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन लोगों में इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त धर्म गुरुओं की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन कि जो भी मंशा है, उसके अनुरूप ही त्यौहार को मनाया जाएगा। साथ ही अपने-अपने धर्मों में लोगों को जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस बैठक में मकसूद अहमद, मो. ओबैदुल्लाह पूर्व सभासद, अज्जम अली, गोरखनाथ, परवेज तमाल, इश्तेयाक अहमद, मो. अजीजुर्रहमान, मो. तफवीज़, कौसर हसन, सश्वर जाहिर, जमशेद अहमद, हज़ौफी दंगल, रियाज अहमद अंसारी, अबू फैसल, भरत लाल राही, जावेद सिद्धकी, इब्राहिम सलंग, एकलाख अहमद, मोहम्मद इफ्तेखार, मो. अज्जम अरबी सहित समस्त धर्मो के धर्म गुरु उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें–  यूपी की 114 ग्राम पंचायतों में हुए पुनर्मतदान के परिणाम घोषित

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *