मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों के आने का डाटा बेस तैयार करनेे के लिए समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया। बता दें कि प्रवासी मजदूरों एवं जनपद के श्रमिकों को माह मई एवं जून में एक-एक हजार रूपये दिया जाना है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अन्त्योदय कार्ड धारकों को मई, जून एवं अगस्त तक पांच किलों अनाज प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जायेगा। जिसका पैसा नही लगेगा।
जिलाधिकारी ने जनपद में अधिक से अधिक श्रमिकों एवं किसानों का पंजीकरण कराकर उन्हे लाभ दिलाने के निर्देश दिये। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका नाम, पता, खाता संख्या, आई0एफ0सी0कोड एवं पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेगें। साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा पात्र व्यक्तियों के डाटा का मिलान करके ही राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट पर फीड कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी दशा में मृतक व्यक्ति का नाम न फीड होने पाये। साथ ही किसी भी पात्र व्यक्ति से पैसा लिया गया और उसकी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 दवा कीट का वितरण करते समय जिन परिवार या व्यक्ति को दें, उनका नाम पता अवश्य नोट करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी नगरी क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई मृत्यु की दशा में नगरीय निकायों की सीमान्तर्गत मृत्यु के पश्चात अन्तिम संस्कार विहित परम्परा यथा जलाने/दफनाने के लिए जिन परिवारों/व्यक्तियों के पास पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाती है, उन परिवारों के लिए अधिशासी अधिकारी निःशुल्क दाह संस्कार करायेगें।
सभी अधिशासी अधिकारियों के क्षेत्र एवं उनके मोबाइल नम्बर
- नगर पंचायत कोपागंज- 8189078475
- अदरी- 8189078477
- दोहरीघाट- 8189078478
- अमिला- 8189078479
- घोसी- 8189078480
- वलीदपुर- 8189078481
- चिरैयाकोट- 8189078482
- मधुबन- 8189078483
- कुर्थीजाफरपुर- 8189078484
- मुहम्मदाबाद गोहना- 9651837653
- नगर पालिका परिषद मऊ- 9151700777
इन नम्बरों पर संबंधित क्षेत्रों के लोगों द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों मेें सेनिटाईजेशन कराते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें– मऊ: समाजवादी पार्टी ने घोषित किए ब्लाक प्रमुख पद के चार प्रत्याशी