मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने घोसी में निर्माणाधीन 100 शैय्या अस्पताल तडियांव का निरीक्षण किया गया। इस अस्पताल को कोविड-19 चिकित्सा हेतु संचालित किए जाने के निर्देश प्राप्त हैं। ऐसे में अस्पताल में आरटी पीसीआर लैब के लिए चिन्हित किए गए कमरों और लैब के लिए बीएसएल-2 के अनुसार तैयार करने के लिए चल रहे निर्माण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया।
वहीं आक्सीजन प्लांट के लिए निर्माणधीन आवश्यक फाउण्डेशन एवं शेड निर्माण कार्य का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। सभी 100 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइपलाइन फिटिंग के कार्यों की भी स्थिति की समीक्षा की गई। सभी कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ताकि उसके बाद आक्सीजन प्लांट के उपकरण एवं प्राप्त आरटी पीसीआर लैब के लिए आवश्यक मशीनों को स्थापित किया जा सके। प्रत्येक दशा में 15 जून तक लैब प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देश दिए गए कि कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होनी चाहिए।
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में अस्पताल को एक माह के अंदर संचालित कराना है। इससे पहले निरीक्षण में पाया गया था कि एनएच-29 से अस्पताल को जोड़ने वाली लिंक मार्ग अत्यन्त जर्जर हो गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने एक माह के अन्दर उक्त सड़क के निर्माण कार्य को भी कराने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी द्वारा क्रिटीकल गैप फण्ड से धनराशि आवंटित की गई।
वहीं आज निरीक्षण में उक्त मार्ग का निर्माण कार्य मौके पर प्रारम्भ हुआ पाया गया। अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा को निर्देशित किया गया कि मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराए। बता दें कि निरीक्षण के दौरान श्री राम सिंह वर्मा मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. सतीश चंद सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, अजय गौतम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एके वर्मा अधिशाषी अभियन्ता ग्रा.अभि.से. और निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार पर कसा प्रशासन का शिकंजा, मऊ में 24 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क