मऊ: पूर्व आईएएस और एमएलसी एके शर्मा ने अपने गृह क्षेत्र के सीएचसी रानीपुर को गोद लिया है। उन्होंने सीएमओ डॉ. एससी सिंह को पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने सीएचसी पर कोविड से बचाव के लिए जरूरी संसाधनों की पहली खेप भी भेजी है। वहीं एमएलसी द्वारा रानीपुर सीएचसी को गोद लिए जाने के बाद क्षेत्रवासियों में अस्पताल पर सुविधाएं बढ़ने की भी उम्मीद जगी है।

बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूरी पर रानीपुर सीएचसी पर 87 गांवों की करीब एक लाख से अधिक आबादी निर्भर है। वहीं लिंक मार्ग पर होने की वजह से यहां के लोगों को उपचार के लिए भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एमएलसी द्वारा सीएचसी को गोद लेने के बाद इन 87 गांवों की जनता को कई सारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

सीएचसी रानीपुर में इस समय एक प्रभारी सहित पांच मेडिकल अफसर की तैनाती है, जबकि यहां सर्जन, फिजिशियन के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है। सीएचसी में 30 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एससी सिंह ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान चुनौतियां बढ़ी हैं। मरीजों का तत्काल इलाज हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए एमएलसी एके शर्मा ने रानीपुर सीएचसी को गोद लिया है। सीएचसी पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और आवश्यक दवाओं व जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। सीएचसी को गोद लेने के बाद वहां की सभी गतिविधियों की वह स्वयं निगरानी करेंगे।

इसे भी पढ़ें– पूरे यूपी से हटा कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेंगी पाबंदियां

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *