मऊ: जिले की मधुबन तहसील में शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घाघरा नदी के किनारे स्थित बिन्टोलिया गांव में लाखों की लागत से हो रहे सिंचाई विभाग की ड्रेजिंग परियोजना एवं बाढ़ से बचाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने तय समय के अंदर परियोजना पूर्ण नहीं होने पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होे इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
वहीं उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में आश्रय स्थलों, नावों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। इसके बाद प्रभारी मंत्री कटघराशंकर पहुंचे जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर शहीद स्मारक परिसर में पौधरोपण कर धरा को हरा बनाने के साथ ही आक्सीजन की कमी को समाप्त करने के लिए सबसे एक-एक पौधे रोपित करने की अपील किया।
प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाते हुए पर्यावरणीय सुरक्षा करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने गेहूँ क्रय केन्द्र मधुबन पर जाकर किसानों से खरीद, बोरों की उपलब्धता, भुगतान, किसानों की समस्या व मौके पर खड़ी ट्रालियो के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लघु एवं सीमांत किसानों के गेहूं का क्रय शीघ्र करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें– जानें, आपके जिले में कब दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने दी चेतावनी