लखनऊ: रविवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने कहा था वह सुभासपा के साथ गठबंधन करेंगे और यूपी विधानसभा की 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। वहीं अब सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर ने ओवैसी द्वार सीटों के बंटवारे वाली बात का खंडन किया है और इसको लेकर हो रही चर्चाओं पर विराम लगाया है।

ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा में अभी सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। मोर्चे में शामिल सभी घटक दलों में सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। 403 सीटों पर संगठन मजबूत करने का काम चल रहा है। यूपी में भाजपा को हराने के लिए जो भी पार्टी साथ आना चाहे उनका स्वागत है।’

इसे भी पढ़ेंयूपी की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, इस पार्टी से होगा गठबंधन

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *