मऊ: ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चल रही निर्वाचन प्रक्रिया का रिजल्ट आ चुका है। मऊ जिले की कुल 9 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर भी मतदान का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिले की 9 सीटों में से 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं तीन सीट पर निर्दल प्रत्याशियों की जीत हुई। साथ समाजवादी पार्टी को एक सीट से संतोष करना पड़ा।
बता दें कि जिले की तीन ब्लॉकों में निर्विरोध प्रत्याशी विजयी हुए थे, जिसके बाद आज 6 सीटों पर मतगणना की गई है, जिसका परिणाम तीन बजे के बाद आ गया। इस दौरान दोहरीघाट और बड़रॉव ब्लॉक की सीटों पर भाजपा से बगावत कर निर्दल चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जीत हुई है। दरअसल, बड़रॉव ब्लाक प्रमुख के चुनाव मे कुल 91 मत पड़े, जहां भाजपा की बागी पूजा मिश्रा ने 6 मत से विजय हासिल की। वहीं दोहरीघाट में भाजपा के बागी प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू राय ने 8 मतों से विजय हासिल की।
जिले के सभी ब्लॉकों में विजयी प्रत्याशियों की सूची-
कोपागंज- जय प्रकाश निषाद, बीजेपी
रतनपुरा- सरिता राजभर, बीजेपी
रानीपुर- सोनी राज, बीजेपी
मोहम्दाबाद गोहना- रानू सिंह, बीजेपी
फतहपुर मंडाव- मीनू सिंह, बीजेपी
घोसी- रामकृष्ण यादव, सपा
परदहां- राजेश कुमार, निर्दल
दोहरीघाट- राजू राय, निर्दल
बडरावं- पूजा मिश्रा, निर्दल
इसे भी पढ़ें– दोहरीघाट में भाजपा के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर फायरिंग, मऊ रेफर