मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत वलिदपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नारागजी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद उन्होंने नाली निर्माण कार्य को देखा। यहां भी उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा नाली निर्माण में बाधक अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जहां भी निर्माण में अतिक्रमण है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराने के भी निर्देश दिये गए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना आशुतोष राय, सी0ओ0 मु0बाद गोहना, श्री नीतीश गौरव अधिशासी अधिकारी वलिदपुर उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें– यूपी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 से अधिक की मौत