नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा गया है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अन्य खिलाड़ियों में भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाॅजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, जबकि दूसरे में भी कोई गंभीर लक्षण नहीं पाया गये हैं। टीम के बाकी खिलाड़ी भी एकदम स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के चलते इंग्लैंड में हैं। फिलहाल रेस्ट के दिनों में खिलाड़ी कई शहरों में घूमने फिरने निकले थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान खिलाड़ी कोरोना वायरस के चपेट में आ गये। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लगातार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। डरहम में लगने वाले कैंप के दौरान भी खिलाड़ियों की जांच होगी।

हालांकि टीम इंडिया के इन दोनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। डरहम में टीम इंडिया काउंटी चैम्पियनशिप इलेवन के खिलाफ 20 जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाली है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने वाली है। बता दें कि इससे पहले, इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों समेत सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंपाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला, कई जवानों की मौत

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *