मऊ: सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। एक के बाद एक मुख्तार के करीबियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब बुधवार को मऊ पुलिस ने मुख्तार से संबंधित 42 लोगों के 45 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। वहीं इस कार्रवाई से जिले के अन्य माफियाओं में भी भय व्याप्त है। वहीं अब मऊ पुलिस द्वारा इन सभी शस्त्रों को जमा कराए जाने की भी कार्रवाई की जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शहर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के 33 शस्त्र लाइसेंस, शहर कोतवाली के नौ तथा सरायलखंसी के तीन शस्त्र लाइसेंस शामिल हैं। इऩ लाइसेंसी शस्त्रधारकों के शस्त्र एवं क्रय किए गये कारतूसों के सत्यापन तथा जांच के लिए निर्गत शासनादेश के अनुपालन में अलग-अलग तिथियों में क्रय किए गए कारतूसों के प्रयोग के संबंध में सत्यापन किया गया।
सत्यापन के क्रम में निर्धारित प्रारूप में शस्त्रधारकों द्वारा अन्य सूचनाओं के साथ कारतूस के प्रयोग के सबंध में सूचनाए अंकित की गई। जिसमें कारतूस के प्रयोग के संबंध में अंकित किया गया कि क्रय किए गए कारतूस में से कुछ कारतूस टेस्ट फायर, हर्ष फायर आदि में प्रयोग किए गए हैं। कारतूस का खोखा जमा नहीं किया गया है। फायरिंग के समय वहीं छोड़ दिया गया। शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा शासनादेश तथा शस्त्र लाइसेंस के नियम व शर्तों का उलंघन किया गया है। इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को गाजीपुर और लखनऊ में मुख्तार की पत्नी और साले की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई। वहीं एम्बुलेंस मामले में मंगलवार को ही मुख्तार के तीन करीबियों को भी पकड़ा गया। इनमें एक एम्बुलेंस चलाता था और दो हमेशा एम्बुलेंस में मुख्तार के साथ रहते थे।
इसे भी पढ़ें– यूपी के 8 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, दाखिला लेने से पहले देखें लिस्ट