मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, उप जिलाधिकारी सदर जयप्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा, प्रशिक्षु हर्षिता सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली मऊ से सदर चौक, गोला बाजार, संस्कृत पाठशाला, शाही कटरा, डीएवी इंटर कॉलेज होते हुए मिर्जाहादीपुरा चौक तक फ्लैग मार्च किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनमानस के मन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना और ऐसे व्यक्ति को चेतावनी देना है कि जो इन त्योहारों में किसी प्रकार की खलल डालने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद की जनता को आश्वस्त किया कि शासन एवं पुलिस इन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।
वहीं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा बताया गया कि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में यदि किसी व्यक्ति द्वारा अशांति फैलाया जाता है तो किसी भी दशा में उसे बख्शा नहीं जाएगा। जनपद को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध है जनपद को आजमगढ़ बलिया तथा केंद्रीय पुलिस फोर्स आरएएफ भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी पंडालों को पुलिस तैनात की गई है। जनता को किसी भी प्रकार की डरने की जरूरत नहीं है आपसी प्रेम भाव से त्यौहार को मनाये।
इसे भी पढ़ें– जम्मू कश्मीर में मिली बड़ी सफलता, जैश का टॉप कमांडर मुठभेड़ में ढेर