मऊ: रोटरी क्लब मऊ द्वारा शुक्रवार को शारदा नारायन हॉस्पिटल परिसर में डांडिया उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्टेप द डांस स्टूडियो की तरफ से अनेक रंगारंग व मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमने गेट पास के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन्स भी तय की है। जिसमें वही लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने कम से कम वैक्सीन की एक डोज ले ली हो। आयोजन में शामिल होने के लिए वैक्सीन की एक डोज की शर्त रखी गयी थी। जिसका सभी लोगों ने पालन किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. सिंह ने जनपदवासियों को दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और हमें अभी भी सजग रहने की ज़रूरत है। मास्क और सेनिटाइज़र का इस्तेमाल निरंतर तौर पर करना चाहिए और हमें भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज़ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो त्यौहार के मद्देनज़र कोरोना गाइडलाइन जारी की है उसका पालन करते हुए त्यौहार मनाएं। इस मौके पर रोटरी क्लब के सभी सम्मानितगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें– भाजपा के साथ जाएंगे ओमप्रकाश राजभर, रखी ऐसी शर्त

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *