मऊ : रतनपुरा प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने की मंशा के पीछे मेरा उद्देश्य यही है कि सक्षम लोग आगे आकर ऐसे लोगों की सुधि लें, जो रिंग बांध टूटने के बाद से अत्यधिक परेशान हाल हैं। यह विचार पूर्वांचल के लब्ध प्रतिष्ठित शल्य चिकित्सक डॉक्टर पी एल गुप्ता के हैं। पी एल गुप्ता रतनपुरा प्रखंड के राधाकृष्ण उ0 मा0 विद्यालय पिण्डोहरी मखना मऊ के प्रांगण में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद ग्राम वासियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल गांव में रिंग बांध टूटने के बाद से बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। खासकर मखना के बघावर पूरवे की खेती किसानी पूरी तरह से नष्ट हो गई है। यहां के जरूरतमंदों को राहत एवं बचाव की अत्यंत ही आवश्यकता है। मैं चाहता हूं कि अन्य निजी एवं स्वैच्छिक तथा सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर बाढ़ पीड़ितों की सुधि लें।
उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ का पानी जब घटाव बिंदु की तरफ बढ़ता है, तो तमाम तरह की संक्रामक बीमारियां का संक्रमण तेज हो जाता है। ऐसी स्थिति में पानी उबालकर पीने की आवश्यकता है। ताकि संक्रामक बीमारियों की जद से हम अपना बचाव कर सकें। पूर्वांचल के लब्ध प्रतिष्ठित सर्जन डा0 पी0 एल0 गुप्ता द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मे गेहूं, चावल, दाल, नमक, बिस्कुट, आलू, माचिस, मसाला इत्यादि का पैकेट वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह तथा संचालन राधा कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक अजय कुमार तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से कार्यक्रम के प्रणेता पत्रकार फतेह बहादुर गुप्त , व्यापार मंडल रतनपुरा के अध्यक्ष राम नारायण साहू, सुशील कुमार पांडेय पत्रकार, सूर्य देव तिवारी, भाजपा नेता आदित्य नारायण सिंह , नीतीश उपाध्याय, मास्टर आयान गुप्त आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने वाले डॉक्टर पी एल गुप्ता सहित अन्य आगंतुकों को फूल माला पहनाकर के स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व डॉक्टर पी एल गुप्ता ने जोगापुर, नगवा, बीबीपुर, सिधवल, बिलौवा, पिंडोहरी, मखना इत्यादि गांव का जल मग्न क्षेत्र देखा, और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करके उनके दुख दर्द को सुना।
इसे भी पढ़ें– रोटरी क्लब द्वारा डांडिया उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन