मऊ: चौकी प्रभारी खुरहट द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा विगत दो दिन पूर्व सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक चौकी प्रभारी खुरहट ज्ञानचंद सैनी झूठा कारण बताकर अनुपस्थित रहे। दायित्वों का सही ढ़ग से निर्वहन करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी खुरहट से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने झूठा कारण बताया।

इसे भी पढ़ेंभाजपा विधायक खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता निरस्त, जानें क्यों हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण की जांच कराई तो अनुपस्थित होने का झूठा कारण पता चलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सख्ती के साथ चेताया कि कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दायित्वों का सही ढ़ग से निर्वहन नहीं करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई किए जाने से पूरे दिन पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मचा रहा।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *