मऊ: माफ़िया मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर एक और केस दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने पर मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज हुआ है।
आरोप है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी अंसारी के एक दलित की जमीन पर कब्जा करके एफसीआई गोदाम बनाए जाने के मामले में एक एफ आई आर दर्ज की गई है। इसमें अफशां अंसारी के खिलाफ मऊ की गैंगेस्टर कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था। मऊ पुलिस उनके गाजीपुर के दोनों घरों पर धारा 82 के तहत नोटिस भी चिपकाया था।
इसे भी पढ़ें– सांसद अतुल राय की 58 लाख की संपत्ति कुर्क
इसके बावजूद उन्होंने न्यायालय में समर्पण नहीं किया। मऊ पुलिस ने गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी के घर पर फिर छापेमारी की और एक और मुकदमा अफशां अंसारी के खिलाफ दर्ज किया। इस बाबत सीओ सिटी धनंजय मिश्र ने बताया कि अगर अफशां अंसारी न्यायालय में समर्पण नहीं करती हैं या पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पाती है, तो उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए न्यायालय में अर्जी दी जाएगी। अब उनकी संपत्तियों को कुर्क कर राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।