लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलाधिकारियों का बुधवार को प्रमोशन किया गया। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई अब सचिव पद की जिम्मेदारी 1 जनवरी से संभालेंगे। सुहास एलवाई के अलावा शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, चैत्र वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉक्टर आदर्श सिंह को भी सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुहास एलवाई के साथ-साथ 107 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, जिनमें से 6 आईएएस को प्रमुख सचिव बनाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1998, 2007 और 2019 बैच के IAS अधिकारियों का सरकार ने प्रमोशन किया है। आईएएस अधिकारी आलोक कुमार, अनिल सागर, अजय चौहान, अनिल कुमार, पंधारी यादव और नीना शर्मा को प्रदेश का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 2007 के 9 आईएएस अधिकारियों का पदोन्नति हुआ है। जिन 107 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, वो सभी नए साल से नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

1998 बैच के और भी आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद इनको प्रमोशन की हरी झंडी दी गई है। शासन की इच्छा के अनुरूप नई पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं 2005 और 2006 बैच के दो आईएएस अफसरों के खिलाफ जांच को लेकर अभी पदोन्नति को रोक दिया गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *