मऊ: मोहम्मदाबाद गोहना रेलवे परिसर और पूर्वी रेलवे फाटक पर अनाधिकृत रूप से ठेला खोमचा लगाने को लेकर रेलवे पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर आजमगढ़ रमेश चंद मीणा ने शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मोहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास कई लोग रेलवे की रेलिंग के अंदर ठेला लगाए हुए थे. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के सामानों को कब्जे में लेकर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत चालान किया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर आरसी मीना ने बताया कि रेलवे रेलिंग के अंदर अनाधिकृत रूप से ठेला खोमचा लगाने को लेकर कार्रवाई की गई है. अनाधिकृत रूप से ठेला खोमचा लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.