मऊ: जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि प्यारेपुर मिश्र गांव में पुष्पा (40) पत्नी रमेश यादव का फंदे से शव लटका हुआ मिला। फिलहाल महिला के मौत की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि 40 वर्षीय एक महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।