मऊ: जिले में शुक्रवार को दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ। इसमें पुलिसकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मऊ के जिला महिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान टीका लगवाने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर नरेश कुमार के गनर राजेश यादव की हालत बिगड़ गई। करीब एक घंटे बाद अचानक उसे घबराहट महसूस होने लगी। डाक्टरों को उसके पास बुलाया गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष लाया गया।
टीकाकरण के बाद सिपाही की हालत बिगड़ने की सूचना अफसरों को मिली तो हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, क्षेत्राधिकारी नगर नरेश कुमार, सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र सिंह, डीआईओ डॉ. बृजेश यादव, सीएमएस डॉ. बृज कुमार भी पहुंच गए। इमरजेंसी में भी सिपाही की हालत नहीं सुधरने पर चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि सिपाही राजेश यादव की हालत पूरी तरह से नियंत्रण में है। ईजीसी समेत अन्य जांच सामान्य है। ऐहतियात के तौर पर उसे बीएचयू रेफर किया गया है।