मऊ: जिले के परदहां ब्लाक क्षेत्र के ताजोपुर गांव में मझौवा राजभर बस्ती के लोगों ने एनएच 29 पर चल रहे काम को रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की कि उन्हें अपने गांव तक आने-जाने के लिए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर अंडरपास बनाया जाए। शुक्रवार को ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण कार्य को रोक दिया और इसका विरोध जताया। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि एनएचएआई की तरफ से मझौवा राजभर बस्ती में जानेे वाले रास्ते पर अंडर पास बनाने के लिए से लिखित समझौता हुआ था लेकिन एनएचएआई के अधिकारी अपने समझौते से मुकर रहे हैं और ग्रामीणों के आने जाने के लिए पास बनाने में हीला हवाली कर रहे हैं।