मऊ: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते पिटाई करने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल रामपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला आकाश यादव का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। युवती बड़हलगंज इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां रहती थी। आरोप है कि गुरुवार की रात आकाश युवती से मिलने उसके रिश्तेदार के घर बड़हलगंज गया था। इसकी जानकरी मिलते ही युवती के रिश्तेदारों ने आकाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

पिटाई के बाद युवती के परिजनों ने आकाश को मरा समझ कर रात में ही मधुबन क्षेत्र की ओर से फेंक आए। अगले दिन राहगीरों ने मामले की जानकारी मधुबन पीआरवी को दी। इसके बाद पीआरवी ने आकाश को सीएचसी मधुबन में भर्ती कराया। यहां से उसे मऊ रेफर कर दिया गया, जहां कुछ देर बाद आकाश की मौत हो गई।

मधुबन पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो पूरी घटना समझ में आई। इसके बाद शुक्रवार की शाम को मधुबन पुलिस ने बड़हलगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिर बड़हलगंज पुलिस ने युवती और उसकी मौसी को थाने में लेकर लाई और देर शाम तक मधुबन क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह और कोतवाल संजीव कुमार दूबे ने बड़हलगंज कोतवाली पहुंच कर युवती से पूछताछ की।

सीओ ने बताया कि आकाश युवती से मिलने बड़हलगंज गया था। जहां उसे पकड़ कर युवती के परिजनों ने पिटा और फिर मधुबन में ले जाकर सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि पूरी घटना बड़हलगंज थाना क्षेत्र की है, इसलिए मुकदमा यहीं दर्ज किया जाएगा। कोतवाली का प्रभार देख रहे एसएसआई रविन्द्र यादव ने कहा कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं पड़ी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अब मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा महलू में शुक्रवार की सुबह घायल युवक के मौत का मामला यू टर्न ले लिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के चाचा ने युवती सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाना बड़हलगंज में मारपीट कर हत्या करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *