मऊ: जिले के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजहों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के डॉ. रामलाल गली का रहने वाले अमित जायसवाल (38) ने सोमवार की रात घर में फांसी लगा ली. अगली सुबह जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा. कमरे के अंदर अमित का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
