मऊ: जिले में पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। हालांकि प्रकरण सामने आते ही जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक विकास खंड अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है। बता दें कि पूरा मामला कोपागंज ब्लॉक का है, जहां वरिष्ठ सहायक विकास खंड अधिकारी मंजू सिंह पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है। वहीं जांच कराए जाने पर आरोप सही साबित हुए जिसके बाद जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने मंजू सिंह को निलंबित कर दिया।

बता दें कि इन दिनों पंचायत चुनाव की वजह से चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी नामांकन के लिए फार्मों खरीद रहे हैं। इसके लिए प्रत्याशियों को कई जगहों पर लंबी लंबी लाइनें भी लगानी पड़ रही हैं। वहीं कोपागंज ब्लॉक में तैनात वरिष्ठ सहायक मंजू सिंह पर पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि मंजू सिंह द्वारा फार्मों की बिक्री में अवैध रूप से पैसे लिए जा रहे हैं। मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी अमित सिंह ने जिले के सभी 9 विकास खण्डों का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के फार्मों की खरीद करने के मामले का तत्काल निरीक्षण किया गया. इस दौरान कोपागंज ब्लॉक में शिकायत मिलने पर मामले की जांच सदर तहसील के तहसीलदार द्वारा कराई गई। जांच किए जाने पर मामला सही पाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सहायक विकासखंड कोपागंज मंजू सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए घोसी ब्लॉक से अटैच कर दिया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *