मऊ: देश भर में इन दिनों कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना के आंकड़े हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं तो वहीं अब मऊ में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी अमित बंसल ने नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है। बता दें कि बुधवार को मऊ जिले में रिकॉर्ड 151 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है।
पिछले दो दिनों से जिले में कोरोना के मामले 100 का आंकड़ा पार कर रहे थे. वहीं जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या भी 524 हो गई है। ऐसे में सीएम योगी की ओर से मिले निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी अमित बंसल ने जिले में तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है। बता दें कि यह नाइट कर्फ्यू जिलाधिकारी के आगामी घोषणा तक लागू रहेगा। इस दौरान रात में 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन करना आवश्यक होगा। हालांकि नाइट कर्फ्यू के दौरान भी जरूरी सेवाओं के लिए छूट होगी।
जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नाइट कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित व्यक्तियों, वाहनों के अतिरिक्त अन्य कोई घरों से बाहर नहीं निकलेगा। आवश्यक सेवाओ से संबंधित जिन व्यक्तियों को बाहर जाना आवश्यक को वो अपने साथ फ़ोटो पहचान पत्र लेकर निकलें। राष्ट्रीय/प्रांतीय राजमार्ग के किनारे के पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अपरिहार्य कारणों या मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए यदि कोई बाहर निकलता है तो अपना फ़ोटो पहचान पत्र एवं सुसंगत कागजात अपने पास रखें।