मऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उठा-पटक काफी तेज हो गई है। प्रदेश में पहले चरण का मतदान भी संपन्न हो चुका है। वहीं अब दूसरे चरण के मतदान पर लोगों की नजरें जमी हुई हैं। इस बीच मऊ जनपद में चौथे चरण के अंतर्गत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। भाजपा, सपा और बसपा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
जनपद में @AAPUttarPradesh द्वारा समर्पित जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की प्रथम सूची घोषित। @Pushpendra_Ad @vinaymishra_aap pic.twitter.com/ZqgJlIf1XG
— Aap mau (@AAP4Mau) April 15, 2021
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र राणावत ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई हैै। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार वार्ड नंबर 1 दुबारी से रामप्रवेश यादव, वार्ड नंबर 4 मर्यादपुर से मैफरी उस्मानी, वार्ड नंबर 5 सिपाह से कमली राजभर, वार्ड नंबर 11 पहसा से दुर्गावती देवी, वार्ड नंबर 12 सहरोज से मयंत राय, वार्ड नंबर 13 इंदारा से सुशील कुमार चौधरी, वार्ड नंबर 14 कोईरियापार से लालती देवी, वार्ड नंबर 16 दरगाह से निशा चौहान, वार्ड नंबर 17 रसूलपुर से होशिला देवी, वार्ड नंबर 28 खुरहट से कमलेश कुमार द्विवेदी, वार्ड नंबर 29 रानीपुर से नीलम पाल, वार्ड नंबर 32 खानपुर से अंकित कुमार राव, वार्ड नंबर 33 रैकवारेडीह से इंद्रजीत, वार्ड नंबर 34 परदहा से चंद्रकला को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।