मऊ: प्रदेश भर में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत मऊ जनपद में चुनाव संपन्न होना है। इसके लिए मऊ जिले में शनिवार और रविवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान जिले के अलग-अलग ब्लाकों में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया।


इस बार पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए 6586 लोगों ने नामांकन किया है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 4874, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 7993 जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 650 लोगों ने आवेदन किया है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए 17 व 18 अप्रैल को नामांकन किया गया। वहीं 21 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने का समय दिया गया है। 21 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही 29 अप्रैल हो मतदान होना है, जिसकी मतगणना 2 मई को होगी।