मऊ: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी लगातार अपना प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। इस बीच प्रत्याशियों द्वारा कई जगहों पर मतदाताओं को लुभाने के लिए धनराशि देने का मामला भी सामने आ रहा है। जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा मददाताओं को 21 हजार रुपये की धनराशि देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। इसके बावजूद उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जा रहा है। इसी बीच जिला पंचायत के वार्ड नंबर 2 धर्मपुर बिशनपुर से भाजपा के समर्थित प्रत्याशी अभय नारायण गिरि द्वारा 23 अप्रैल को तरकुलहा देवारा में  मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक चुनावी सभा के दौरान 21000 रुपये देने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल करते हुए भाजपा से वार्ड नंबर 2 के प्रत्याशी अभय नारायण गिरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही धारा 144 का मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि वायरल वीडियो में भाजपा उम्मीदवार ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए खुलेआम प्रलोभन के साथ ही 21000 रुपया भी दिया था। इस दौरान भाजपा नेता के ही किसी समर्थक ने पैसे देने का वीडियो बना लिया था। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच पड़ताल तेज हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन सहित कोविड-19 एवं धारा 144 का अनुपालन नहीं करनें का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

वायरल वीडियो

 

इसे भी पढ़ेंमऊ में प्रधान प्रत्याशी पर पिस्टल से हमला कर किया अपहरण

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *