मऊ: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के फातिमा अस्पताल के पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक काफी देर तक हंगामा करता रहा। काफी देर तक समझाने के बाद भी युवक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरा। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान सतीश कुमार (26 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी बैजलपुर (रसड़ा, बलिया) के रूप में की गई है।
इसे भी पढ़ें– योगी सरकार ने यूपी में फिर से बढ़ाया लॉकडाउन