मऊ: जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब ब्लाक प्रमुख पद के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मऊ जिले की चार ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी की चुनाव संचालन कमेटी की वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता की गई थी।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से जिन चार ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, उनमें कोपागंज, मुहम्मदाबाद गोहना, फतेहपुर मण्डाव और घोसी से प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। घोसी से डॉ. रामकृष्ण यादव, फतेहपुर मण्डाव से ऐश्वर्या यादव, कोपागंज से रामकरन चौहान और मुहम्मदाबाद गोहना से शिव बच्चन यादव के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई है।
सोमवार को हुई इस वर्चुअल बैठक में इन चारों प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई। वहीं अब बाकी के 5 ब्लाकों में प्रत्याशियों के नाम पर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से ब्लाक प्रमुख पद को लेकर प्रत्याशियों के चयन में काफी बारीकी से काम किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी का लक्ष्य सभी ब्लाकों में सपा के ब्लाक प्रमुखों को तय करना है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि बाकी 5 ब्लाकों में सपा की ओर से किन प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई जाती है।
इसे भी पढ़ें– हाईस्कूल परीक्षा रद्द करने की तैयारी में यूपी बोर्ड, लिया बड़ा फैसला