मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बुधवार को एन.एच.-29 के 4 लेन चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में बन रहे पुल/अण्डरपास आदि का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौणीकरण का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि मार्ग का उपयोग जन सामान्य द्वारा किया जा सके।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि किसी भी दशा में कार्य की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। बता दें कि निरीक्षण के दौरान अजय गौतम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, हंसराज, मुख्य राजस्व अधिकारी/सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति, मऊ एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार पर कसा प्रशासन का शिकंजा, मऊ में 24 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क